गुलाबपुरा। खंड के स्वयंसेवकों ने द्विधारा पथ संचलन निकालकर विजयदशमी उत्सव मनाया। पूर्ण गणवेश पहने हुए स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर 17 वर्ष बाद गुलाबपुरा में द्विधारा संगम किया। गुलाबपुरा नगर के स्वयंसेवक महाराजा पैलेस में एकत्र हुए और खंड के स्वयंसेवक श्री देवनारायण मंदिर में एकत्रित हुए वहां से 10:49 पर दोनों संचलन एक समय पर प्रारंभ होकर स्वयंसेवको ने नगर की विभिन्न बस्तियों में घोष की 15 प्रकार की धुनों पर कदम मिलाए स्थान स्थान पर सामाजिक संगठनों, जाति बिरादरी के लोगो ने पुष्प वर्षा व जयकारो से संचलन का स्वागत किया।
विभिन्न मोहल्लों में रंगोली बनाई गई और स्थान स्थान पर कारपेट बिछाए गए।
विभिन्न मार्गो से केशव व माधव पथकों के स्वयंसेवक मुख्य बाजार में वीर सावरकर चौराहे पर दोपहर 11 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचे वहा पर दोनो पथकों के स्वयंसेवको का अद्भुत मिलन हुआ।
जिसमें स्वयंसेवको के परस्पर कदम, घोष से घोष, ध्वज से ध्वज का मिलन हुआ, जिसका नगरवासियो ने स्वागत किया। संचलन सब्जी मंडी, तेलीपाड़ा, हुरडा रोड से होता हुआ श्री देवनारायण मंदिर में समापन हेतु पहुंचा। संचलन संपन्न के उपरांत संघ का विजयदशमी उत्सव शस्त्र पूजन के रूप में मनाया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर दयानंद महाराज ने राष्ट्र की चुनौतियां पर प्रकाश डालते हुए धर्म संस्कारों की स्थापना करने का आव्हान किया। मुख्य वक्ता विभाग सहकार्यवाह रामधन गुर्जर ने स्वयंसेवकों में त्याग, अनुशासन ,समर्पण, देश प्रेम सादगी जैसे विषयों का प्रतिपादन किया। गुलाब प्रखंड के खंड संचालक नरेंद्र कैलानी ने व्यवस्था में सहयोग और भोजन पैकेट के लिए नगर वासियों का आभार प्रकट किया।
संचालन में संस्कार भारती के अरुण कुमार, संस्कृत भारती के परमानंद शर्मा, जिला कार्यवाहक कमल शर्मा, नितेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनराज गुर्जर, संघ कार्यकर्ता हिम्मत सिंह, दुर्गा लाल, गोविंद राम, बंसीलाल शर्मा, संपत राज, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, आशीष दाधीच, सुमित, ओम प्रकाश, मनोहर, रमेश सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संचलन में भाग लिया।